मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की दौड़ मंगलवार से शुरू हो चुकी है।मेजा में 2 नगर पंचायत सिरसा व भारतगंज के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।जिसमें सिरसा के 11 वार्ड और भरतगंज के 13 वार्ड के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी।इसमें चेयरमैन और वार्ड मेंबर के लिए नामांकन होंगे। दोनों नगर पंचायत के लिए मेजा तहसील पर नामांकन होगा।
सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होगा।यही नहीं 16 अप्रैल रविवार को भी नामांकन होगा। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी।इसके बाद 20 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस की प्रक्रिया करते हुए 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।
नगर पंचायत भारतगंज के आरओ उपजिलाधिकारी मेजा अभिनव कन्नौजिया ने बताया कि मंगलवार को पहले दिन अध्यक्ष के लिए 6 और सदस्य के लिए 18 पर्चे खरीदे गए।नगर पंचायत सिरसा के आरओ उपजिलाधिकारी करछना राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सिरसा के लिए केवल सदस्य के लिए 9 पर्चे खरीदे गए।
फिलहाल नगर पंचायत चुनाव को लेकर तहसील मुख्यालय मेजा में गहमा -गहमी शुरू हो गई है।