बहन ने कोर्ट में डाली सरेंडर की अर्जी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की अदालत में पेश करने के लिए पुलिस टीम अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है। मंगलवार सुबह साबरमती जेल पहुंची पुलिस टीम अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। पिछले दिनों पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था।
प्रयागराज और गुजरात पुलिस की कड़ी निगरानी में माफिया अतीक अहमद का काफिला गुजरात के हिम्मतनगर पहुंच चुका है। माफिया ने मीडिया से कहा कि रास्ते में मेरे साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। अतीक ने कहा कि इनकी नीयत ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद ने पिछली बार साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए निकाले जाने पर कहा था कि उसकी हत्या की साजिश यूपी पुलिस ने रची है। पुलिस के काफिले में दो प्रिजन वैन और दो छोटी गाड़ियां हैं। इस बार प्रयागराज पुलिस के साथ गुजरात पुलिस की भी टीम चल रही है जो मध्य प्रदेश की सीमा तक साथ रहेगी। इस बार अतीक की प्रिजन वैन में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम हैं। वैन में बायोमीट्रिक लॉक है और पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरों से लैस किया गया है। प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में माफिया अतीक अहमद का काफिला साबरमती जेल से रवाना हो चुका है।