मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। यमुनानगर मे सिपाही का अवैध वसूली को लेकर आडियो वायरल हुआ है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यह आडियो मांडा थाने का बताया जा रहा है।
बता दें कि अवैध वसूली को लेकर एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे बात करने वाला व्यक्ति मांडा का जिक्र करता है। सिपाही कहता है कि - हेलो.. एल्कोहल मास्टर, बात करने वाले व्यक्ति - नही भईया एल्कोहल मास्टर नही आपका बेटा या आपका भाई, सिपाही - तुमको दीवान जी क्या बताए थे किससे मिलना है, व्यक्ति -मै नही गया था भैया गए थे, सिपाही डांटते हुए - कौन भैया गए थे, क्या नाम है, व्यक्ति - बड़े भाई हैं, सिपाही- उनको भेजो नही तो गुरु मै पकड़ लूंगा और तीन देकर गए हो तीन लाख का नुकसान कर दूंगा।