करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर मुख्य जोन स्तर के पदाधिकारियों को मौजूदा जोन से हटाया है।जंहा मौजूदा प्रयागराज व मिर्जापुर के मुख्य जोन प्रभारी रहे डॉ अशोक गौतम को कानपुर जोन का प्रभारी बनाया गया है।जिसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों व उनके समर्थकों द्वारा पार्टी मुखिया को धन्यवाद दिया है और डॉ अशोक गौतम को फोन के माध्यम से व व्यक्तिगत तौर पर मिलकर बधाई दी है।बधाई देने वालो में अधिवक्ता संघ करछना के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह पिन्टू,विद्युत सिंह, उदय सिंह,दीपक कुमार,बृजेश कुमार मौर्या,विपिन गौतम,बजरंगी,सूरज,गुड्डू आदि लोग रहे।