प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में डीएम की अध्यक्षता में सीएफओ के निर्देशन मे फायर सर्विस टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों में माकड्रिल कर सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया।
बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान मे बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज वह तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली हॉस्पिटल) प्रयागराज में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सीएफओ डॉक्टर आर के पांडे के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन दोनों स्थानों में किया गया।
जिसमें राज्य आपदा प्राधिकरण लखनऊ से निखिल गंगवार द्वारा मार्क एक्सरसाइज की निगरानी की गई। मिनट टू मिनट कार्यक्रम को दर्शाया गया। कार्यक्रम में जगदंबा सिंह अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रयागराज, अशोक कुमार सिंह प्रभारी सीएमओ प्रयागराज, संजय बरनवाल डिप्टी सीएमओ, एनडीआरएफ के कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान, डिप्टी कमांडेंट एवं 23 कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीआरएफ प्रयागराज की टीम के प्लाटून कमांडेंट मोइद्दीन खान, सिविल डिफेंस प्रयागराज के प्रभारी नरेंद्र शर्मा, फायर सर्विस टीम प्रभारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी व आपदा मित्र की टीम द्वारा मार्क एक्सरसाइज में प्रभावी कार्रवाई की गई।
विद्यालय में अग्निशमन कार्य के पश्चात प्रभावित व्यक्तियों को दो एनडीआरएफ व दो एसडीआरएफ की टीम द्वारा बताया गया। दो फायर सर्विस के हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से पांचवी मंजिल से सकुशल जीवित उतारा गया। कार्यक्रम की सराहना सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व मौजूद लोगों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनजीओ, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक, बच्चों और हॉस्पिटल में सीएमएस, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, सिविल डिफेंस के चीफ कमांडिंग ऑफिसर अनिल कुमार गुप्ता, डिविजनल ऑफिसर रौनक, एनजीओ प्रिज्मरोज संस्थान के फरहान आलम द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की वहां मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों व मौजूद जनता द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में लगभग हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया।