मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा क्षेत्र में शनिवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
ईद के मौके पर मेजा खास, सिरसा, रामनगर,लूतर,जरार, मेजारोड सहित सभी मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की और दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के त्यौहार को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह रहा।
मेजारोड के सोरांव गांव स्थित मदीना मस्जिद में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई । सुबह 8 बजे नमाज अदा की गई उसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी गई।
इस मौके पर मदीना मस्जिद के हाफिज मौलाना अब्दुल कलाम ने कहा कि त्योहार में खुशियां मनाने और उन्हें आपस में बांटने के लिए होता है। उन्होंने सभी से मिलजुल कर रहने और एक दूसरे की खुशियों में शरीक होने की अपील की।इस मौके पर प्रमुख रूप से अरमान बाबू,इम्तियाज अहमद, शाहिद खान,जावेद अहमद,मो यूनूस,मो मंसूर,वकील अहमद,अजीज अहमद,बशीर अहमद,
नईम अहमद,मुमताज अली, चांद मोहम्मद,इकबाल और मोo अयान मौजूद रहे।