प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल मर्डर केस में माफिया डॉन अतीक अहमद को 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। धूमनगंज थाने में रखकर अतीक अहमद से पूछताछ हो रही है। वहीं, प्रयागराज में असद एनकाउंटर का मसला गरमा गया है। रमजान के महीने के जुमे की नमाज को लेकर प्रयागराज में पहले से सुरक्षा पुख्ता की गई है। असद अहमद के शव को लाए जाने को लेकर उमेश पाल के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। झांसी से असद अहमद के पार्थिव शरीर को लेने के लिए उसके नाना, मामा और मौसा पहुंच रहे हैं। झांसी से असद के पार्थिव शरीर को प्रयागराज लाया जाएगा। यहां कब्रिस्तान में उसे दफनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को सुपुर्दे-खाक किया जाएगा। वहीं, अतीक और अशरफ से जारी पूछताछ में अब एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की एंट्री हो गई है। एटीएस की एक टीम दोनों से पूछताछ के लिए प्रयागराज पहुंची है।