अधिसूचना जारी होने के ठीक पहले उप जिलाधिकारियों की तैनाती
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के करछना व मेजा एसडीएम के स्थानांतरण के बाद नए उपजिलाधिकारी की नियुक्ति की गई। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के ठीक पहले ही जिले में तैनात तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी गई। सदर तहसील में अभिषेक सिंह को एसडीएम बनाया गया है । वह अभी प्रतीक्षारत थे। इसी तरह करछना तहसील में राजेश श्रीवास्तव को एसडीएम बनाया गया है। वह कौशांबी के चायल में एसडीएम थे। दो दिन पहले ही वह स्थानांतरित होकर जनपद में आए थे। वहीं मेजा में अभिनव कनौजिया को उप जिला अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह भी अभी प्रतीक्षारत थे।