Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सात दिवसीय भागवत कथा 20 से

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ क्षेत्र के खानपुर गांव में आगामी 20 अप्रैल से आयोजित होगा। यह जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोरेलाल गुप्ता ने देते हुए बताया कि आनन्दकन्द, सच्चिदानन्द, धन दिव्य स्वरुप भगवान श्री कृष्णचन्द्र जी की महती कृपा से श्री गया धाम के दर्शनोपरान्त संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कुलगुरु पंडित मूलचंद्र द्विवेदी के सानिध्य और कथा वाचक भागवत भूषण पंडित विजय शंकर शास्त्री जी के मुखारविंद से किया जा रहा है।जिसमें मुख्य यजमान राजकिशोर गुप्ता,राम निहोर गुप्ता,

बजरंज बली गुप्ता,

सूर्यबली गुप्ता,तेज बहादुर गुप्ता,राम बहादुर गुप्ता,

विनीत तेज बहादुर गुप्ता (उ० म० रे०), राम बहादुर गुप्ता,श्याम बहादुर गुप्ता

और श्याम बहादुर गुप्ता होंगे।उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को शोभा यात्रा के साथ कलश स्थापना सायं 4 बजे,21 अप्रैल को

कथा प्रारम्भ / वेदी पूजन,

22 अप्रैल को ध्रुव चरित्र / भरत चरित्र,23 अप्रैल को अजामिलोपख्यान / प्रह्लाद चरित्र,24 अप्रैल को वामनावतार / श्रीराम चरित्र / श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 25 अप्रैल को श्रीकृष्ण जन्म बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा, 26 अप्रैल को रासलीला / कंस वध / रूक्मिणी विवाह,

27 अप्रैल को उत्तरचरित्र, सुदामा मिलन, परीक्षित मोक्ष तथा उसके बाद कथा को विश्राम दिया जाएगा।28 अप्रैल को पूर्णाहूति हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान बसन्त लाल गुप्ता, ओम चन्द्र गुप्ता, दुर्गा प्रसाद गुप्ता 'पत्रकार' अभयराज गुप्ता, जटाशंकर 'गोरेलाल' (प्रधान प्र०), अशोक कुमार (बबलू) जीतलाल, मंगला प्रसाद (उ० प्र० पु०), आशीष कुमार, जयशंकर, मनोज कुमार (स्टेनो न्यायाधीश) हरिश कुमार, दिनेश, सौरभ आगंतुकों का स्वागत करेंगे।

दर्शन की इच्छा में कृष्ण चन्द्र (शनि), ई० शिव चन्द्र (रवि), सतीश चन्द्र (पत्रकार) सचिन, सत्यम, अखिल, निखिल, आर्यन, शिवम्, सुरज, नितेश आदर्श, आयुष, आदित्य, अंशु, हिमांशू, लकी, मयंक, रूद्र एवं समस्त भक्तगण आतुर रहेंगे।आयोजक मंडल ने क्षेत्र के समस्त ईश्वर भक्तों से समय से पहुंच कर कथा को श्रवण कर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad