मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी का आज दोपहर तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के साथ होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।उक्त आशय की जानकारी बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष महेंद्र कुमार द्विवेदी ने देते हुए बताया कि सांसद रीता जोशी अस्वस्थ होने के कारण बैठक में भाग लेने में असमर्थता दिखाई है।उन्होंने कहा कि सांसद के स्वस्थ होते ही शीघ्र अगला कार्यक्रम जारी किया जायेगा।उन्होंने सभी आगंतुकों से अनुरोध किया है कि आज सांसद के साथ होने वाली बैठक स्थगित कर दी है।