प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निगम तथा आठ नगर पंचायतों की मतगणना अलग-अलग यानि, नौ स्थानों पर सुबह आठ बजे से होगी। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ता दो बेरिकेडिंग के बाहर रहेंगे। इसके अलावा बीच में जाली भी लगी होगी।
नगर निगम की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से मुंडेरा मंडी परिसर में होगी। वहीं, आठ नगर पंचायतों की मतगणना संबंधित तहसीलों में निर्धारित स्थलों पर होगी। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नगर निगम में महापौर एवं 100 वार्ड में पार्षद के लिए ईवीएम से वोट पड़े हैं। इनकी गणना मुंडेरा मंडी परिसर में बनाए 56 टेबल पर होगी। हर टेबल पर दो वार्ड की मतगणना होगी। अधिकतम दो टेबल पर 31 राउंड की मतगणना होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह ने बताया कि मतगणना की तैयारी की जा रही है।मतगणना के दौरान फोर्स तो तैनात रहेगी ही, कई अन्य पाबंदियां भी लागू की गई हैं। मतगणना स्थल पर पानी की बोतल, माचिस, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण आदि वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा मतगणना टेबल से अभिकर्ता दूर भी रहेंगे। इसके लिए मतगणना टेबल एवं उनके बीच में दो स्तर की बेरिकेडिंग होगी।
नगर निगम की मतगणना नगर निगम मुंडेरा मंडी परिसर, नगर पंचायत लालगोपालगंज की मतगणना मेवा लाल अयोध्या प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज, सोरांव में, मऊआइमा की मतगणना मेवा लाल अयोध्या प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज, सोरांव में, फूलपुर की मतगणना मंडी समिति, फूलपुर में हंडिया की मतगणना गोपाल दास ट्रस्ट, हंडिया में, सिरसा की मतगणना जवाहर नवोदय विद्यालय, मेजा में, भारतगंज की मतगणना जवाहर नवोदय विद्यालय, मेजा में, कोरांव की मतगणना गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज, कोरांव में, शंकरगढ़ की मतगणना तहसील परिसर, बारा में होगी।
कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण, रैंडमलाइजेशन आज
बुधवार को अनुपस्थित रहने वाले मतगणना कर्मियों को बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण दिया गया। कुल 120 कर्मचारियों को बुलाया गया था। इनमें से पांच अनुपस्थित रहे। इनसे अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया है। यदि वाजिब कारण नहीं हुआ तो एफआईआर लिखाने के साथ अन्य कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में शुक्रवार को ईवीएम का रैंडमलाइजेशन होगा।