मेजा के बेरी गांव का रहने वाला था युवक, सीतापुर में करता था नौकरी
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र के कठौली गांव में सुनसान जगह पर एक युवक का तीन टुकड़ों में कटा शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल की तो युवक की शिनाख्त मेजा थाना क्षेत्र के बेरी गांव के अखिलेश कुमार पाण्डेय के रुप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत बेरी गांव निवासी ओंकार नाथ उर्फ सुरेश पाण्डेय का बेटा अखिलेश कुमार पाण्डेय (25) सीतापुर जिले में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। तीन-चार दिनों से वह लापता था और उसका फोन रिसीव नहीं हो रहा था। वहीं बुधवार की सुबह अखिलेश का शव मेजा थाना क्षेत्र के कठौली गांव के समीप पाया गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने परिजनों को सुचना देते हुए शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।