मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के मांडारोड रेलवे स्टेशन के पहले आउटर पर कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी की एक डिब्बे में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। सुचना पर पंहुची फायरबिग्रेड टीम ने कोयले वाले डिब्बे में लगी आग को बुझाया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कोयला लादकर बिहार की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रही मालगाड़ी जैसे ही मांडारोड रेलवे स्टेशन के करीब आउटर में पंहुची ही थी कि कोयले लदे एक डिब्बे में आग लग गई। आग लगने से विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद फायरबिग्रेड टीम मौके पर पहुंची, फायरबिग्रेड प्रभारी राजेन्द्र तिवारी, फायरमैन गंगाराम यादव, गिरजेश कुमार व दुर्गा प्रसाद ने आग पर काबू पाया। करीब घंटे भर बाद ट्रेन रवाना की गई।