मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। पिछले पांच दिनों से जारी भीषण गर्मी के बढ़ते कदम को बादलों ने रोक दिया। शुक्रवार को यमुनापार में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई तो कुछ जगहों पर बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली। यह क्रम अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी बादल छाए रह सकते हैं और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
यह वर्षा हरा चारा, मूंग, चरी समेत अन्य फसलों के लिए लाभदायक होगी।
शुक्रवार शाम को सिरसा, भारतगंज और कोरांव सहित अन्य नगर पंचायतों में नवनिर्वाचित सभासदों और अध्यक्षों का शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा। उससे पहले बारिश और तेज हवाओं ने आयोजकों की हालत खराब कर दिया है।