प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज कमिश्नरेट में कई प्रभारी थानाध्यक्ष जल्द बदले जाएंगे। जिनकी सूची तैयार हो गई है। हर साल होने वाले ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण का सिलसिला शुरू हो चुका है। अन्य जोन और कमिश्नरेट की तरह प्रयागराज कमिश्नरेट से भी 200 सब इंस्पेक्टर के तबादले की सूची जारी हो चुकी है। इस सूची में शामिल कई सब इंस्पेक्टर थानेदारी कर रहे हैं। ऐसे करीब एक दर्जन थानों में नए प्रभारियों की नियुक्ति जल्द किए जाने की संभावना है। पिछले सप्ताह पहले वाराणसी कमिश्नरेट की तबादला सूची जारी हुई थी, जिसमें 80 सब इंस्पेक्टर प्रयागराज कमिश्नरेट के लिए स्थानांतरित हुए हैं। फिर प्रयागराज कमिश्नरेट में तय समयावधि पूरी कर चुके 200 सब इंस्पेक्टर की स्थानांतरण सूची जारी हुई। इसमें कुछ सब इंस्पेक्टर ऐसे हैं जो मौजूदा वक्त में अलग-अलग थानों में तैनात हैं। इनमें थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष त्रिपाठी, थानाध्यक्ष शाहगंज मुदित राय, थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज सिंह, थानाध्यक्ष लालापुर शेर सिंह यादव, महिला थानाध्यक्ष पूनम यादव, थानाध्यक्ष जार्जटाउन धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई अन्य हैं। सभी का कार्यकाल जनपद में छह साल पहले ही पूरा हो गया था। कमिश्नरेट गठित होने पर भी थानाध्यक्ष पद पर बने रहे। बदले जाने वाले थानाध्यक्षों की सूची तैयार हो गई है और स्थानांतरण सूची में नाम भी है।