Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को महाशक्ति व विश्वगुरू के रूप में देखने लगी: दिलीप चतुर्वेदी

SV News

कोहडार मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई 

मेजा, प्रयागराज (हरिश्चन्द्र त्रिपाठी)। भारत को अब दुनियाँ बडी़ आशाओं भरी निगाहों के साथ महाशक्ति व विश्वगुरू के रूप मे देखने लगी है। जिसका हाल ही मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन देशों के विदेश यात्रा के दौरान दिखने लगा। जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स माराये द्धारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लेना,पापुआ न्यू गिनी सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होना, फिजी के सर्वोच्च सम्मान कंपेनियन आफ द आर्डर आफं फिजी सम्मान से नवाजा जाना, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन द्धारा यह कहना कि मुझे आपका(मोदी) का आटो ग्राफ लेना चाहिए।यह सब यह दिखलाला है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार देश ही नहीं विदेशों में कोरोना काल मे दवा राशन द्वारा मदद पहुचाई।विदेश में फसे भारतीयो को सुरक्षित निकालना, यह सब केन्द्र में भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल के अंदर करके दिखला दिया। उक्त बातें मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को सायं माँ सत्यवती पव्लिक स्कूल कोहडार मे मंडल कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहकि देश का सम्पूर्ण विकास और गरीबों का उत्थान आवास, शौचालय, राशन, दवा, शिक्षा, किसानों का सम्मान,व्यापारियों की सुरक्षा भाजपा सरकार में ही है। भारत को पुन: विश्व गुरू बनाने की क्षमता भाजपा की मोदी सरकार में ही संभव है। इसलिए संगठन के सभी कार्यो को पूरा करते हुए कार्यकर्ताओं को कमल खिलाना होगा। दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नेतृत्व मे सफलतम 9 वर्ष पूरे होने में संगठनात्मक सभी कार्यो को पूरा करते हुए घर-घर सम्पर्क कर लोकसभा और विधानसभा स्तर पर होने बाले सभी कार्यक्रमों को सफल बनाना होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवदत्त पटेल ने कहा कार्यकर्ताओं के मेहनत को संगठन दुर्वीन लगाकर देखता है। सभी कार्यकर्ताओं को 2024 फतह करने के संगठानात्मक कार्यो को हर हालत में पूरा करते हुए जिला मे टाँप करना होगा। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोबिन्द मिश्र ने करते हुए अतिथियों का स्वागत कर आगामी योजनाएं बनाई। संचालन महामंत्री राजीव द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, अमरेश मिश्र, शिवशंकर मिश्र, राजीव द्धिवेदी, पवन, प्रदीप, कैलाश केसरी, प्रवीण मिश्र, दारा सिंह, अनूप शुक्ला, अश्वनी जैन, अभिषेक, महेश सोनी आदि मंडल पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad