Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रील का बढ़ता क्रेज: नए यमुना पुल पर युवक ने चलती बाइक पर स्टंट करते हुए बनाई रील

SV News

बाइक स्टंट कर रील बनाने का वीडियो वायरल

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर पर युवती के द्वारा टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर रील बनाने के मामले को 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि ने यमुना पुल पर बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो गया। एक युवक के द्वारा चलती बाइक पर तरह-तरह के करामात करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। 
युवक चलती बाइक पर कभी दोनों पैर पर रख लेता तो कभी हाथ बल चलती बाइक पर खड़ा हो जाता। कई बार तो वह बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता दिखा। उसके इस करामत को देखकर लोग अचंभित थे। कई बार तो वह पैर बाइक की हैंडल पर रखकर फर्टाटे भरता रहा। सड़क से गुजरने वाले लोग खड़े होकर उसकी इस हैरंतगेज कारनामों को एक टक निहार रहे थे। युवक कौन था और कहा का है यह पता नहीं चल सका है। 
रविवार को सफारी के बोनट पर बैठकर रील बनाने और बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 17500 रुपये का चालान काटा था। पत्थर गिरजाघर से कार की बोनट पर बैठकर एक युवती ने रील बनाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने कार और स्कूटी के नंबर के आधार पर चालान काटा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad