प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का अपने को पत्रकार बताकर एक थाने में पहुंचकर दारोगा को अपना परिचय देते हुए सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करने लगे। दारोगा जब तक कुछ समझता तब तक कथित पत्रकार वहां से फूर्र हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद प्रयागराज के गंगानगर स्थित सराय इनायत थाने में एक कथित पत्रकार थाना प्रभारी के चैंबर में पंंहुचकर सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करते हुए गलत शब्दों का प्रयोग करने लगा। दारोगा के परिचय पुछे जाने पर वह फर्जी पत्रकार अपने आप को सूरज वार्ता हिन्दी दैनिक अखबार का उप संपादक श्रीकान्त यादव बताया। जबकि श्रीकान्त यादव ने इसका खंडन किया है और उस फर्जी पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही। उसके साथ तीन-चार अन्य लोग मौजूद थे, किसी कार्य को लेकर कथित पत्रकार अनावश्यक दबाव बना रहा था। थाने का ही एक सिपाही सूरज वार्ता के चिफ रिपोर्टर के पास फोन कर सुचना दिया कि आपके यहां के उप संपादक आए हुए थे। जिस तरह का हुलिया सिपाही ने बताया वह अखबार के उप संपादक से मेल नहीं खाता था। फिलहाल चिफ रिपोर्टर ने ऐसे कथित पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा है।