यमुनानगर, प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के थाना घूरपुर का जीप ड्राइवर व कारखास ट्रक मालिकों से सिस्टम का गठजोड़ कर ओवरलोड ट्रकों की वसूली का एक और प्रमाण आया सामने। सिस्टम की गाड़ी को रोकने पर भड़का कारखास विभाग के कर्मचारियों को दे रहा मां बहन की गाली। गाली देते हुए कहता है की जो साले नहीं खरीद सकते साइकल वो रोक रहे ट्रक।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई ऑडियो वायरल हुई थी जिसकी जांच चल ही रही थी कि घूरपुर थाने का चालक वशिष्ठ यादव का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था वीडियो वायरल की जांच चल ही रही थी कि सोशल मीडिया पर एक और ऑडियो वायरल हो रहा है जो बताया जा रहा है कि वशिष्ट यादव का यह ऑडियो है जिसमें सिपाही लोग ट्रक रोक रहे है जिसमे वशिष्ठ यादव के द्वारा कहा जा रहा है कि हमारा विभाग भी कम नहीं है जिसको साइकिल से चलने की औकात नही वो ट्रक रोक रहा है गली गौलौच करते हुवे सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल हो रहा है लेकिन उच्च अधिकारी अभी भी मौन है इतना कुछ होने के बाद भी इनपर कोई कार्यवाही नही हुई वही जो आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।