मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के भटौती कोनिया चौराहे के समीप एक अनियंत्रित टवेरा गाड़ी ने अध्यापक को टक्कर मार दी और उनका रुपए व मोबाइल लेकर भाग गए। उनके भाई ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के भटौती गांव निवासी शिव प्रसाद तिवारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की शाम करीब सात बजे वह अपने भाई अध्यापक यज्ञलाल तिवारी (45) के साथ पैदल ही भटौती कोनिया चौराहे पर जा रहे थे। रास्ते में शिव प्रसाद लघुशंका करने लगे और यज्ञलाल आगे बढ़ रहे थे, इतने में एक लाल रंग की अनियंत्रित टवेरा गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल होकर गिर गए। शिवप्रसाद तिवारी का आरोप है कि इतने टवेरा सवार तीन लोग उतरे और उनका मोबाइल फोन व जेब में रखा बीस हजार रुपए लेकर गाड़ी में बैठकर भागने लगे। उन्होंने शोर मचाया तो उक्त लोग धमकी देते हुए भाग गए। वहीं रविवार को शिवप्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।