मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
तहसील मुख्यालय मेजा के पास बड़ी आबादी वाले मेजा खास गांव स्थित एक मात्र पानी की टंकी है। बीते तीन दिनों से एक नलकूप के पंप की मोटर खराब होने से पानी की आपूर्ति बाजार में नहीं हो पा रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लाक मुख्यालय मेजा के पास जल संस्थान द्वारा बीते कई वर्ष पहले पानी की टंकी स्थापित की गई थी। तीन दिन पूर्व एक नलकूप का मोटर खराब हो जाने से सभी स्थानों पर खास तौर पर बाजार में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।बाजार में हैंड पंप के अभाव में व्यापारियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गांव के लोगों को पानी के लिए हैंडपंप में घंटों लाइन लगाकर पानी मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश मोटर खराब होने पर हफ्तों पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है। गांव के अधिवक्ता पद्मकांत शुक्ल,व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,लल्लन केशरी,योगेश जायसवाल,राकेश केशरी,बलराम केशरी ने जेई से शीघ्र मोटर की मरम्मत कराकर पानी की आपूर्ति किए जाने की मांग की है। वहीं संविदा कर्मी नलकूप आपरेटर जयमंजे प्रजापति ने बताया कि मोटर बनकर आ जाने पर पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।