मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार को मेजा के सोभैती गांव में आम तोड़ने के विवाद में युवक को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। जिससे युवक का हाथ टूट गया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के सोभैती गांव निवासी जयसिंह यादव उर्फ सोनू ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर के सामने एक आम के पेड़ से दाल में डालने के लिए दो-चार आम तोड़ रहा था, आरोप है कि उक्त गांव का ही अजय कुमार योजनाबद्ध तरीके से हाथ में लाठी-डंडा लेकर आया और सीधा वार कर मारने लगा। मारपीट से जयसिंह यादव उर्फ सोनू का हाथ टूट गया और उसे चोटें आई हैं। पीड़ित ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।