मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बंद रेलवे फाटक पर बाइक सहित पार कर रहे युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच युवक का क्षत विक्षत शव इकट्ठा करने के बाद शिनाख्त कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।
थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी अंतर्गत दिघिया रेलवे फाटक पर घटना मंगलवार दोपहर बाद घटित हुई। मांडा क्षेत्र के बरहाकला ग्राम पंचायत के ढिलिया गाँव निवासी यशवंत सिंह यादव (22) मंगलवार दोपहर बाद अपनी बाइक सहित बंद रेलवे फाटक पार कर रहा था। अचानक दिल्ली हावड़ा डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन के चपेट में आ गया। यशवंत का सिर और धड़ अलग हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर दिघिया चौकी के दरोगा दिनेश राय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँच शव के टुकड़ों को एकत्रित कर शव का शिनाख्त कराया।
यशवंत दो भाइयों में छोटा तथा अविवाहित था अपने बड़े भाई मंजीत यादव के साथ दिल्ली में प्राइवेट काम करता था। मार्च में दिल्ली से घर आया था। उसके ननिहाल मांडा के शिवराज पुर में आज बारात आनी थी और पूरा परिवार उसके ननिहाल गया था। यशवंत के पिता राम राज यादव खेती किसानी करते हैं। घटना के बाद रेलवे फाटक पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजन व गाँव के लोग भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यशवंत बेहद सीधा और व्यवहार कुशल युवक था।