Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमराई,गर्मी व पानी की समस्या से बेहाल

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

मेजा  तहसील क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। कब आएगी और कब चली जाएगी इसे कोई बताने वाला नहीं है। रोस्टिंग के बहाने बार-बार कटौती के कारण दिनचर्या तो प्रभावित हो ही रही है उद्योगधंधों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली कटौती टोकने के निर्देश दिए हैं,लेकिन शासन के मुताबिक बिजली मिल नहीं रही है। सबसे खराब स्थिति मेजा बाजार की है।विगत एक सप्ताह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।कभी पानी की किल्लत तो कभी बिजली की किल्लत से व्यापारी जूझ रहे हैं।एक ओर जहां व्यापारियों को पानी व बिजली से दो चार होनापद रहा है।वहीं  बिजली से चलने वाले उद्योगधंधे प्रभावित हो रहे है। रोज-रोज बिजली की दुर्दशा से उपभोक्ता आजिज आ गये है। अभी बिजली व्यवस्था सुधरी नहीं कि मेजा बाजार स्थित ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया।हालाकि जेई आशीष कुमार द्वारा तत्काल ट्रांसफार्मर को बदलने के प्रयास की व्यापारियों ने सराहना की है।वहीं विभाग के उच्चाधिकारियों की ढुलमुल रवैया से उपभोक्ता अक्रोशित हैं।व्यापारियों ने आए दिन बिजली और पानी की समस्या से अजिज खराब व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad