प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। प्रयागराज में महाकुंभ से पहले तैयार होने वाली सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक सिक्स लेन पुल को लेकर शाहनवाज ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी आदित्यनाथ को सावधान रहने के लिए कहा। प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद शाहनवाज ने सिंगला कंपनी पर अब तक कार्रवाई न होने को लेकर भी सवाल उठाए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार के भागलपुर स्थित सुल्तानगंज में 17 सौ करोड़ की लागत वाले पुल के ढहने के बाद मंगलवार को सिंगला कंपनी को देश भर में मिले ठेकों की उच्चस्तरीय जांच कराने का आग्रह किया। सुल्तानगंज में पुल बनाने वाली सिंगला कंपनी ही प्रयागराज में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से सिक्स लेन पुल का निर्माण करा रही है। उन्होंने कहा कि तास के पत्ते की तरह ढहे भ्रष्टाचार के इस पुल के साथ 17 सौ करोड़ रुपये पानी में बह गए। जबकि, नौ सौ करोड़ रुपये में बने नए संसद भवन को नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरी दुनिया में डंका बजा दिया।