मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम सभा अमिलिया कलां के व्यक्ति ने दबंग पड़ोसी के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया कलां निवासी बदरुल हक सिद्दीकी ने अपने पड़ोसी लाला धरकार पर दबंगई का आरोप लगाते हुए मेजा पुलिस को तहरीर दी है कि अक्सर दिन में लाला धरकार पुत्र स्वर्गीय झगड़ धरकार घर में ईंट पत्थर फेंकता रहता। सोमवार को वह मेरे घर के पास 35 साल पुराने पेड़ को कटने लगा। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। बदरुल के नामजद तहरीर को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।