मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
निपुण भारत अभियान के तहत नया प्रयोग में बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन और खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत स्तरीय शिक्षा चौपाल नेवढ़िया के पूर्व माध्यमिक संविलियन स्कूल में लगाया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नवागत बीईओ मेजा कैलाश सिंह ने शिक्षा चौपाल के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों व अभिभावकों को परिषदीय स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु भेजने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा से बढ़कर कोई धन नहीं है।उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से शासन की योजनाओं के बारे में आप सब जानकारी लेते हैं।ठीक उसी तरह कम से कम हर माह स्कूल में आकर शिक्षक से अपने बच्चों के बारे में जानकारी हासिल करें।कहा कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेंजे,निश्चित रूप से आपका बच्चा मेधावी हो सकता है।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को जहां पुरस्कृत किया वहीं शिक्षकों को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित भी किया। एआरपी गिरीश तिवारी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित अभिभावकों को एक उदाहरण के तौर पर समझाने का प्रयास किया।उन्होंने कहा जिस तरह से महिलाएं ब्यूटी पार्लर से निकल कर आत्म विश्वास के साथ निर्धारित स्थान पर जाती हैं।ठीक उसी तरह से यदि आप सभी अभिभावकअपने बच्चों को तैयार कर स्कूल नियमित रूप से भेजेंगे तो उनका आत्म विश्वास बढ़ेगा और शिक्षा के प्रति उनका लगाव भी बढ़ेगा।गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद ने अब शिक्षा चौपाल लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक की तीन ग्राम पंचायतों में इन शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जायेगा।
इसमें विभिन्न गतिविधियों के अलावा उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।गत 25 जुलाई को शासनादेश के बाद नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को गुनई गहरपुर और नेवढ़िया स्कूल में शिक्षा चौपाल लगाकर शिक्षकों व अभिभावकों को जागरूक किया।इससे पूर्व विद्यालय की छात्राएं अंशु,विजय लक्ष्मी,मुस्कान और चांदनी ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन ईआरपी गोपाल कृष्ण यादव और अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्यामकृष्ण राय ने किया।इस मौके पर एआरपी पुष्पराज सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ,सहायक अध्यापक शिवबाबू सिंह,रविन्द्र मोहन सिंह,दिया साहू,सुरेंद्र कुशवाहा,रूपेश कुमार सिंह,त्यागी,सीमा तथा अभिभावक्रमकुशल।तौलन अनिल,जयनारायणविमाला,पार्वती और आशा सुनीता देवी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा देवी,प्रेमा देवी सहित भारी संख्या में अभिभावक व समाजसेवी मौजूद रहे।