मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मंगलवार को सिरसा स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज में प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज सम सेमेस्टर परीक्षा 2023 के अंतर्गत एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक की परीक्षा चल रही थी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह द्वारा संदिग्ध सूची महाविद्यालय को भेजी गई थी। उसमें से तीन छात्र एवं एक छात्रा संत सिंह लॉ कॉलेज भुसका मेजा के दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए चार मुन्ना भाई पकड़े गए। जिसका नाम मुकेश द्विवेदी, सिद्धार्थ यादव के स्थान पर दिव्यांग कुमार, यादराम के स्थान पर एवं दीक्षा सिंह, अरुणा सिंह के स्थान पर तथा सुरजीत सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह के स्थान पर एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा दे रहे थे। इसमें एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में कुल पंजीकृत 740 परीक्षार्थियों में 644 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। एवं शेष 96 छात्र अनुपस्थित थे। उपस्थित परीक्षार्थियों में 8 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। इसके पूर्व दिनांक 3 जुलाई 2023 को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर में 7 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन में पकड़ा गया। मंगलवार को महाविद्यालय में सघन तलाशी के बाद इन 4 परीक्षार्थियों को कानूनी कार्यवाही करके पुलिस को सौंप दिया गया। उक्त की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ सच्चिदानंद त्रिपाठी द्वारा दिया गया। यह सभी परीक्षार्थी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार जायसवाल एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में आंतरिक सचल दल डॉ सच्चिदानंद त्रिपाठी, डॉ सुरेश कुमार द्विवेदी, तथा डॉ सिद्धार्थ तिवारी ,डॉ प्रकाश चंद्र मिश्रा, डॉक्टर दिव्या श्रीवास्तव, के द्वारा तलाशी में पकड़े गए।