मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
26मई को पीएम मोदी के कार्यकाल की 9वीं सालगिरह के बाद भाजपा ने नौ साल बेमिसाल अभियान के तहत घर घर गांव गांव जाकर लोगों को पीएम द्वारा किए कार्यों की जानकारी देकर 9090902024 पर मिस काल करा रहे हैं। बता दें कि 26 मई 2014 में नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ली थी। इसके बाद 2019 में फिर से मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई और 30 मई 2019 को पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली।इसके अलावा इसी महीने 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन को देश को समर्पित किया।
इस तरह से देखा जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के लिए मई का महीना बेहद खास है। अपने नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने देश में तमाम योजनाएं शुरू कीं। इसी उपलब्धियों को भाजपा नेता से लेकर कार्यकर्ता लोगों को जानकारी दे रहे हैं।इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा जिला प्रभारी ओंकार केशरी ने ब्लॉक मेजा के सभागार में प्रधान और बीडीसी को मोदी की उपलब्धियों को गिनाया।उन्होंने बताया की मोदी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में जन धन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, सेंट्रल विस्टा की शुरुआत और मेक इन इंडिया आदि तमाम योजनाओं का पिटारा मोदी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया है।इसके अलाव देश हित में बड़े काम किए है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र और संचालन प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ल ने किया।इस मौके पर जिला मंत्री नाथू गुप्ता,अरुण सिंह,मंडल अध्यक्ष कामेश्वर पटेल सहित ब्लॉक के प्रधान बीडीसी मौजूद रहे।