जमकर नारेबाजी, लेखपाल को निलंबित करने की मांग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरांव में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर सीडीओ के सामने वकीलों ने लेखपाल रामकुमार वर्मा को निलंबित करने के लिए हंगामा कर दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी और पूर्व अध्यक्ष लल्लन तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता जैन बहादुर सिंह ने बताया कि तीन जुलाई को संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिवक्ता वेदप्रकाश प्रजापति निवासी तरांव ने नगर पंचायत कोरांव के गाटा 780 के चकमार्ग को खाली कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसको बिना पढ़े ही लेखपाल रामकुमार वर्मा और कानूनगो पृथ्वीराज सिंह ने दूसरे गांव तरांव के चकमार्ग 830 को समझकर रिपोर्ट लगा दी कि वकील मानसिक रोगी है। वह मनगढ़ंत शिकायती पत्र देने का आदी है। जबकि प्रार्थना पत्र में नगर पंचायत के चकमार्ग की बात कही गई थी। उस पर आज भी अवैध कब्जा है। राजस्वकर्मियों ने विवादित रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दी। जिसकी जानकारी होते ही वकीलों में आक्रोश फैल गया। संपूर्ण समाधान दिवस के शुरू होते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे वकीलों ने राजस्वकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर अड़ गए। सीडीओ ने एसडीएम अविनाश सिंह यादव को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस दौरान सीडीओ ने कतार में खड़े होकर बात करने के लिए माइक से आग्रह करने लगे। इतना सुनते ही पूरे तहसील के अधिवक्ता सीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तहसील परिसर में प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। वहीं तहसील में डीएम के आने का कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया गया। जिस पर वकीलों को सीडीओ ने चेतावनी दी। कहा कि जनता की तरह लाइन में खड़े हो जाओ। कुछ देर में सीडीओ मामला बिगड़ता देख मंच से नीचे आ गए। प्रदर्शन करने वालों में अधिवक्ता विनीत मिश्रा, सुनील पांडेय, यादवेंद्र अहिर आदि मौजूद रहे।