Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राजा भैया ने रामकथा के व्यासपीठ का किया पूजन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के प्रतिष्ठान पुरी झूंसी स्थित देवरहा बाबा न्यास आश्रम मे रोग हरण हनुमान जी के मन्दिर मे चल रहे राम कथा के सोमवार पूर्णाहुति के अवसर पर सुबह नवाह परायण पाठ के पूर्णाहुति पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत गौरी शंकर दास महराज हनुमान गढी धाम अयोध्या द्वारा समस्त संतो का पूजन एवं सम्मान किया गया। सायंकाल 4 बजे कथा प्रारम्भ के मुख्य अतिथि कुण्डा के विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने रोग हरण हनुमान के दर्शन कर कथा व्यास पीठ का पूजन किया।

SV News

राजा भैया ने कथा व्यास पीठ से अपने मुखार विन्दु से राम कथा की अमृत वर्षा करने वाले रामजन्म भूमी से पधारे अयोध्या दास का टीका अर्चन कर संतो का आशीर्वाद ग्रहण करने के पश्चात हिन्दू सनातन संस्कृत को संबल कैसे प्रदान किया जाए, इस विषय पर समस्त उपस्थित भक्तों का मार्ग दर्शन किया। उनके विचारों को सुनकर सभी संतो ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। वहीं स्वामी राम दास महाराज ने कहा ऐसे महापुरुषों के भगीरथ प्रयास से ही संभव है, कि आने वाली पीढ़ी को हम लोग जैसा अपने पूर्वजों से सनातन धर्म और अपनी परम्पराओं को प्राप्त किए हैं। उपस्थित लोगों में अयोध्या से पधारे राम वल्लभाचार्य कुंज के उत्तराधिकारी राजकुमार दास महाराज, मद जगतगुरू रामानंद स्वामी राम दिनेशाचार्य, मंगल भवन पीठाधीश्वर कृपालु महराज, राम शरण ईश्वर दास त्यागी, शनत कुमार शरण, महामण्डलेश्वर जनार्दन दास, महंत गिरिश दास, मनीष दास के अलावा अनेक संत महात्मा के अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad