मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोमवार को सुनील कुमार ने मेजा ऊर्जा निगम (प्रा.) लिमिटेड (एमयूएनपीएल) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
सुनील कुमार बी.आई.टी., मेसरा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं तथा एनटीपीसी में उनका लगभग 37 वर्षों का समृद्ध अनुभव है। इस दौरान उन्होंने सिंगरौली, दादरी, लारा, एसएससी, विंध्याचल और दक्षिणी क्षेत्र मुख्यालय में विभिन्न विभागों में कार्य किया है। मेजा परियोजना स्थानांतरण होने से पूर्व वह एनटीपीसी के रामगुंडम और तेलंगाना इकाइयों के कार्यकारी निदेशक के रूप में तैनात थे।
सुनील कुमार के मेजा आगमन पर सरित महेश्वरी, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) के साथ अजित बसाक, महाप्रबंधक (ऑपरेशंस), जी.पी. सिंह, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस), पी.के. साबत, महाप्रबंधक (सी एंड एम), एस.बी. सिंह, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स), अखिल पट्टनायक, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) और स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। परियोजना के कार्यों की जिम्मेदारी संभालते हुए अपने सहकर्मियों के साथ संवाद में सुनील कुमार ने सभी से अनुरोध किया कि वे सुरक्षा, समयबद्धता और अनुशासन के मूल्यों को अपनाते हुए मेजा ऊर्जा निगम को उत्कृष्टता और समग्र विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें।