मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के जगेपूर गांव में पत्रकार के पंपसेट के कमरे की दीवार तोड़कर हजारों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान को चोरों ने पार कर दिया।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के जगेपूर गांव निवासी पत्रकार विमल पाण्डेय के घर से कुछ दूरी पर पंपसेट कमरा है। रविवार की बीती रात कमरे की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने स्टेबलाइजर, समर्सिबल स्टार्टर, पाइप, विद्युत मीटर सहित हजारों का सामान पार कर दिया। विमल पाण्डेय के पिता उमाशंकर पाण्डेय ने मेजारोड पुलिस चौकी में तहरीर दी है।