प्रधान,बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य हुए मायूस
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
गुरुवार को जल जीवन मिशन शिविर में उस समय भगदड़ मच गई,जब कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद लंच पैकेट व किट वितरित किया जाने लगा।भीड़ इतनी बड़ी कि आयोजक के पास किट की कमी पड़ गई और लोग चिल्लाने लगे।दरअसल कार्यक्रम में जब गांव के लोगों को भीड़ इकट्ठा करने के लिए बुलाया जा रहा था तो आयोजक क्लस्टर हेड विनीत शुक्ला द्वारा कहा गया कि सभी को लंच पैकेट व एक बैग मिलेगा।इसी बात पर भीड़ बेकाबू हो गई और आयोजक को भला बुरा कहने लगे।उधर आयोजन स्थल गोपीनाथ इंटर कालेज धरावल के प्रबंधक प्रमोद मिश्र ने भी आयोजक के ऊपर बिफर पड़े और उन्हें बोरिया बिस्तर समेत भागने के लिए सलाह दी।फिलहाल आए हुए लोगों ने आयोजक के प्रति आरोप लगाते हुए कहा कि बैग केवल जान पहचान और रिश्तेदारों को दिया गया,जिससे बैग पात्र लोगो तक नहीं पहुंचा पाई। भसुंदर, धरावल के प्रधान यहां तक कि कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ला ने भी आयोजक की व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान लगाया और कहा कि प्रधानों में कार्यक्रम को लेकर मायूसी रही।