Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सभी दिव्यांग बच्चों को मिले सुविधाएं: राजीव त्रिपाठी

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुसार 2 जुलाई बुधवार को बीआरसी उरवा में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों( दिव्यांग) के दिव्यांगता का आकलन एवं दिव्यांग का प्रमाण पत्र एवं समेकित शिक्षा के अंतर्गत पैरंट्स काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजीव त्रिपाठी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एवं प्रशिक्षण एवं प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके उपरांत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने हेतु सभी अभिभावकों से अपील की। डॉक्टर्स की टीम डॉ सुरेश ऑर्थोलॉजिस्ट, डॉ सुभाष चंद्र नेत्र सर्जन, डॉ राकेश पासवान मनोरोग चिकित्सक, डॉक्टर शंकर पटेल साइकोलॉजिस्ट, डॉक्टर संकल्प शुक्ला ऑडियोलॉजिस्ट, एवं फिजियोथैरेपिस्ट राजेंद्र पाल द्वारा एक एक करके कुल 47 बच्चों का प्रमाण पत्र जारी किए। प्रतिभाग बच्चों की संख्या कुल 58 थी। पेरेंट्स काउंसलिंग में पुल 62 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। पैरंट्स काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले को चाय नाश्ता दोपहर में भोजन का भी व्यवस्था की गई थी। अंत में डीसी सर द्वारा उदघोष किया गया कि हमारा उद्देश्य एक भी दिव्यांग बच्चा सुविधाओं के अभाव में ना रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad