प्रयागराज (राजेश सिंह)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी और पूर्व विधायक दीपक पटेल ने मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी शानदार प्रदर्शन के लिए स्थानीय नेताओं को बधाई दी। यह भी कहा कि इसी जोश के साथ अब सभी लोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। इस पर स्थानीय नेताओं ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार भाजपा का और बेहतर प्रदर्शन होगा।
दिल्ली स्थित गृहमंत्री कार्यालय में हुई मुलाकात अमित शाह से स्थानीय नेताओं की तकरीबन 15 मिनट की मुलाकात में प्रयागराज, फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीट में चल रही पार्टी की गतिविधियों के बारे में भी बताया गया। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं है इसलिए जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में जी जान से जुट जाए। शाह ने कहा कि जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं से भी नियमित रूप से मिले। उनका फीडबैक लेना बहुत जरूरी है।
केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार की गरीब, किसान, वंचित लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी प्रचार प्रसार किया जाए। इस दौरान अमित शाह ने महाकुंभ की तैयारियों के बारे में भी पूछा। इस पर विधायक हर्ष, सुरेंद्र और दीपक ने कहा कि योगी सरकार द्वारा कुंभ को लेकर किए जाने वाले तमाम विकास कार्य शुरू किए जा चुके हैं। इस दौरान अमित शाह ने विधायक हर्षवर्धन के पिता अशोक बाजपेयी के बारे में भी पूछा। कहा कि उनका स्वास्थ्य अब कैसा है।
रेलमंत्री से कहा अल्लापुर में बनाया जाए पैदल यात्री पुल
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान विधायक हर्ष ने प्रयागराज संगम से प्रयाग जंक्शन जाने वाली रेल लाइन के ऊपर पैदल यात्री पुल बनाए जाने की मांग की। कहा गया कि अल्लापुर से बख्शीबांध जाने का रास्ता बंद हो जाने की वजह से पैदल यात्री पुल का निर्माण जरूरी है। इस पर रेलमंत्री ने वहां सर्वे कराए जाने की बात कही। रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, दीपक पटेल, दिनेश पटेल, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।