मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को मेजा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत कर मिठाई बांटते हुए खुशी का इजहार किया। जैसे ही खबर मिली कि राहुल गांधी की सज़ा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कांग्रेस के जिला महामंत्री व मेजा बार के पूर्व महामंत्री राजीव शुक्ला ने मिठाई बांटकर फैसले का स्वागत किया। कहा कि सत्यमेव जयते। आखिरकार सच की जीत हो गई। श्री शुक्ल ने कहा कि संविधान अभी जिंदा है।न्याय पर पूरा भरोसा है।बीजेपी की नफरत की राजनीति की पोल खुल गई।इस मौके पर मुख्य रूप से मेजा बार के पूर्व महामंत्री मंत्री अनिल पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीशंकर मिश्रा, पूर्व मंत्री रमेश मिश्रा,अब्दुल हक़ अंसारी, भूवनेश्वर त्रिपाठी, आनन्द दूबे, राकेश यादव,मूल चन्द्र मौर्य,रीना देवी आदिवासी महावीर यादव आदि मौजूद रहे।