मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
एसजीटी पब्लिक स्कूल मेंडरा के बच्चों द्वारा रक्षाबंधन का पर्व स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर राखी मेकिंग और थाली सजावट कर नन्हें बच्चों ने पर्व मनाया। साथ ही एक दूसरे को राखी बांधकर एकता का संदेश दिया।छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांध इस त्योहार को मनाया। स्कूल की छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। रक्षा बंधन उत्सव में शिक्षकों ने छात्रों को इस त्योहार के महत्व को समझाया। स्कूल के प्रिंसिपल पवन तिवारी ने कहा कि हमारे त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं को संयुक्त रूप से दर्शाने का काम करते हैं।रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्रेम का पर्व है।उन्होंने राखी को मनाने के कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला।श्री तिवारी ने जहां बालिकाओं को भाई के दाहिने कलाई में रखी बांधने के कारणों और बालकों को बहन को राखी बांधने के बाद उपहार देने की परम्परा को भी दर्शाया।शिक्षिकाओं ने प्रिंसिपल को राखी बांधकर राखी के पर्व को मनाया।