मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोमवार को पुलिस चौकी प्रभारी मेजारोड राम भवन वर्मा की भावभीनी विदाई पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई । उक्त अवसर पर उपस्थित कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय ने चौकी प्रभारी के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'जब कोई अपना प्रिय साथी बीच से अलग होता है तो दुख होना लाजिमी है, सहकर्मी ऐसे साथी के द्वारा किए गए कार्य व्यवहार को समय-समय पर याद करते हैं। प्रभारी राम भवन वर्मा ने काफी तत्परता के साथ उनके निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने कर्तब्यों का निर्वहन किया। इनके कार्यो से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्कता है। इस मौके पर हेड मोहर्रिर सौरभ राय, उप निरीक्षक गोबिन्द राम, अरविन्द चौबे, बाबा पटेल, उप निरीक्षक उमेश पटेल सहित कई पुलिस कर्मी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।