प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर के थाना उतरांव पुलिस व आबकारी/प्रर्वतन की संयुक्त टीम द्वारा 3363 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें करीब 1288 लीटर अनुमानित कीमत 11 लाख 44 हजार 880 रूपये के साथ लोडिंग कंटेनर बरामद किया गया।
बता दें कि सोमवार को थाना उतरांव पुलिस व आबकारी/प्रवर्तन की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक कंटेनर वाहन संख्या आरजे 14 जीएच 4877 से 1288 लीटर (1717 बोतल) अवैध इम्पिरियल ब्लू, रिजर्व ग्रे, व्हिस्की शराब केवल पंजाब में विक्री के लिए की अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 11 लाख 45 हजार रूपये) के साथ बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष उतरांव पंकज कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष, दरोगा अनिकेत सिंह, दरोगा महेशचन्द थाना, दरोगा रामअवतार यादव ने लोडिंग कंटेनर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से पूर्व में ही 3339 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें (1121.9 लीटर, अनुमानित कीमत 9,60,000/- रूपये) नष्ट हो गयी थी । माल बरामदगी के पश्चात थाना उतराँव पर मु0अ0सं0-145/2023 धारा-279/427 भा0द0सं0 व 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।