नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा को शनिवार को दिल्ली भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। राज्य के भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने उन्हें नियुक्त किया। वहीं इस नियुक्ति के बाद कपिल मिश्रा का पहला समाने आया है। बता दें कि, कपिल मिश्रा ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है।
दरअसल, कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, 'एक छोटे से कार्यकर्ता को इस प्रकार स्नेह पूर्ण अपनाना केवल भाजपा में ही संभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अत्यंत आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आभार इस ज़िम्मेदारी के योग्य मुझे समझने के लिए। गृहमंत्री अमित शाह जी का आभार जिनके मार्गदर्शन में दिल्ली बड़े परिवर्तन की ओर दिल्ली के यशस्वी अध्यक्ष और मेरे बड़े भाई वीरेंद्र सचदेवा जी का आभार जिन्होंने मुझे अपनी टीम का सदस्य बनाने योग्य समझा।'