अगली सुनवाई 11 सितंबर को
प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारोंपित शनि ने बृहस्पतिवार को मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट से अपना अधिवक्ता नियुक्त करने के लिए समय मांगा। पिछली नियति तिथि पर हत्यारोपित लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य की ओर से अधिवक्ता गौरव सिंह नियुक्त किए गए थे।
बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे जिला जज संतोष राय की कोर्ट में प्रतापगढ़ की जेल में बंद तीनों आरोपित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किए गए। लवलेश और अरुण मौर्य की ओर से नियुक्त अधिवक्ता गौरव सिंह ने अदालत को बताया कि अभी तक शनि के परिजनों ने उनसे संपर्क नही किया है, यदि करते हैं तो वह शनि का भी मुकदमा लड़ने के लिए तैयार हैं।