मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी ने 22 अगस्त मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। प्रयागराज के मेजा विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। जिले के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से व उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा मेजा विधानसभा के भड़ेवरा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नरेन्द्र सिंह तीसरी बार समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बनाए गए। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इनकी पार्टी के प्रति संघर्ष, निष्ठा एवं भाव को देखते हुए लगातार तीसरी बार जिम्मेदारी दी। ज्ञात हो कि श्री सिंह समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं विचारों पर चलकर हमेशा पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है। उनके प्रदेश सचिव बनाए जाने पर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से व उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी है।