Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पांच सौ स्टेशनों के पुनर्विकास में सबसे ज्यादा बजट प्रयागराज जंक्शन का, पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को प्रयागराज जंक्शन समेत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इन सभी स्टेशनों में पुनर्विकास कार्य की सबसे ज्यादा लागत प्रयागराज जंक्शन की है। जंक्शन का कुल 960 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास होगा। शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शिलान्यास कार्यक्रम की डीआरएम हिमांशु बडोनी ने रूपरेखा पेश की। 
डीआरएम ने बताया कि जंक्शन का पुनर्विकास प्रयागराज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पद्म पुरस्कार विजेता व खेल पुरस्कार से सम्मानित लोगों के साथ तमाम स्कूलों के बच्चे शिरकत करेंगे। डीआरएम ने बताया कि पीएम द्वारा रविवार को जिन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाना है उसमें सर्वाधिक बजट प्रयागराज जंक्शन का ही है। यहां महाकुंभ लगने वाला है। इस वजह से जंक्शन पर ढेरों काम होने हैं।

SV News

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 508 स्टेशनों में 55 स्टेशन उत्तर प्रदेश के हैं। इसमें 13 स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के हैं। सीपीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मंडल के स्टेशनों में प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, विंध्याचल, फतेहपुर, पनकीधाम, इटावा एवं टूंडला के नाम शामिल है। सभी स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि रविवार को शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शनिवार को इसकी दिन भर तैयारियां चलती रहीं। 
प्रयागराज मंडल के एडीआरएम सामान्य संजय सिंह ने बताया कि रविवार को प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड स्थित यात्री आश्रय संख्या दो पर शिलान्यास कार्यक्रम होगा। वहां लोगों को प्रयागराज जंक्शन का थ्री डी मॉडल भी दिखाया जाएगा। इस दौरान पार्किंग की व्यवस्था यात्री आश्रय संख्या तीन एवं चार पर रहेगी। विशिष्ट अतिथि का गेट संख्या दो एवं आम लोगों का प्रवेश गेट संख्या तीन से होगा। जंक्शन पर कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हो जाएगा। सुबह 11 बजे पीएम वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शिलान्यास करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad