प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने कई थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया और कई थानाध्यक्षों को स्थानांतरित किया। उसी क्रम में प्रयागराज के झूंसी थाने की कमान उपनिरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपी गई। इसके पहले उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाने के थानाध्यक्ष रहे। वहां से उन्हें स्थानांतरित कर थाना झूंसी की कमान सौंपी गई। वहीं नवागत थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यभार संभाल लिया और कहा कि पीड़ितों को समय पर उचित न्याय दिलाने और गरीब, असहाय फरियादियों की पारदर्शिता पूर्वक फरियाद सुनकर उनको समय पर निष्पक्ष न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। आगे कहा कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने व शांति व्यवस्था के सफल प्रयास करेंगे और किसी भी प्रकार का कानून के खिलाफ कार्य करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।