Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: हथियारों संग युवती ने बनाई रील, मुकदमा दर्ज; 'यदुवंशी शेरनी' के नाम है आईडी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक युवती को इंस्टाग्राम रील (रील) बनाना भारी पड़ गया। उसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवती अपनी कमर में अवैध तमंचा लगाकर, पिस्टल और राइफल लहराते हुए एक्शन करते दिखाई दे रही है। उसकी सभी रील दबंगई वाले गानों पर हैं। एफआईआर लिखे जाने के बाद भी युवती ने दबंगई दिखाई। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा- 'प्रशासन हमको फेमस करने की कोशिश कर रहा है।'
यह सभी रील्स ‘यदुवंशी शेरनी’ नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई थीं। रील्स में युवती कभी कमर में तमंचा लगाए हुए, तो कभी बेड पर लेट हुए पिस्टल से चूमते हुए नजर आ रही है।
एक अन्य वीडियो में वह राइफल के साथ दबंगई स्टाइल में पोज दे रही है। इन सभी वीडियो के बैकग्राउंड में दबंगई और धमकी भरे गाने भी बज रहे थे। यह रील्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। तो कई यूजर्स ने इनका लिंक प्रयागराज पुलिस के एक्स (ट्विटर) हैंडल पर शेयर कर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने 17 जून को कैंट थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए।
जांच में वीडियो सही पाए जाने पर जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी रील्स हटा दी हैं। लेकिन तब तक ये वीडियो वायरल हो चुके थे और पुलिस के पास उनकी कॉपी पहले से मौजूद है।
प्रयागराज पुलिस हथियारों की वैधता की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि जो असलहे वीडियो में दिखाए गए हैं, वो किसके नाम पर हैं। वैध हैं या नहीं। यदि कोई हथियार लाइसेंसी है, तो पुलिस उस लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकती है।
एसीपी सिविल लाइंस अभिजीत कुमार ने बताया- सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया। जिसमें एक महिला द्वारा शस्त्र प्रदर्शन किया जा रहा था। इस घटना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना जॉर्जटाउन ने मुकदमा दर्ज किया गया है। रील्स बनाने के नाम पर हथियारों का ऐसा दुरुपयोग एक गंभीर अपराध है। ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad