इस मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए स्मृति ने 42 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। इस मैच में स्मृति मंधाना ने अपने खेल के दम पर इतिहास रच दिया। वेल्श फायर ने इस मैच में चार रन से जीत हासिल की..
भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने बल्ले से लगातार आग बरसा रही है। उनका बल्ला इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड सीरीज में लगातार रन बरसा रहा है। हाल ही में उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली है। इस पारी
के बाद स्मृति मंधाना की हर तरफ तारीफ हो रही है। स्मृति मंधाना द हंड्रेड सीरीज में सदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा है। वेल्श फायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना ने ऐसी शानदार पारी खेली की रिकॉर्ड तक अपने नाम कर लिए, मगर उनकी टीम ये मैच जीत नहीं सकी।
इस मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए स्मृति ने 42 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। इस मैच में स्मृति मंधाना ने अपने खेल के दम पर इतिहास रच दिया। वेल्श फायर ने इस मैच में चार रन से जीत हासिल की। इस मैच में खेलने के दौरान ही स्मृति मंधाना द हंड्रेड महिला में सर्वाधिक बार 50 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है। स्मृति मंधाना इस टूर्नामेंट में पांच बार अर्धशतकीय पारी खेल चुकी है। इस पारी के साथ ही स्मृति मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स और डेनिएल व्याट के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। उनके पास चार बार ये कारनामा करने का रिकॉर्ड था।
मंधाना ने इस पारी में एक और रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 500 रन भी पूरे कर लिए है। ऐसा करने वाली वो पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। उनके बाद इंग्लैंड की नताली साइवर 497 रनों के साथ है। मगर सबसे पहले 500 रनों का आंकड़ा स्मृति मंधाना ने छुआ है।
ऐसा रहा मैच
इस मैच में हेली मैथ्यूज (67) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेल्श फायर ने तीन विकेट खोकर 165 रन बनाए। इस के जवाब में सदर्न ब्रेव की टीम चार विकेट खोकर सिर्फ 161 रन ही बना सकी। ये मैच चार रन से सदर्न ब्रेव की टीम के हाथ से निकल गया। इस मैच के अंतिम ओवर में सदर्न ब्रेव की टीम को नौ रनों की जरुरत थी और टीम सिर्फ पांच रन ही जोड़ सकी। मैच में पहले विकेट के लिए साझेदारी करते हुए मंधाना और व्याट के बीच 96 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। व्याट के पवेलियन लौटने के बाद मंधाना ने पारी संभाली मगर उन्हें दूसरे छोर पर मजबूत साथ नहीं मिला और टीम मैच हार गई।