प्रयागराज(राजेश सिंह)। गुरुवार सुबह अलग-अलग सड़क हादसे में शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। शिक्षिका प्रीति यादव शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज की रहने वाली थीं। वह नवाबगंज स्थित केएल पब्लिक स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी। हर दिन की तरह वह आज भी टैक्सी में बैठक स्कूल जा रही थी। इसी बीच नवाबगंज थाना क्षेत्र हथिगहां शिवपुर के बीच में ही पीछे से अज्ञात किसी बड़े वाहन से टैक्सी में ठोकर मार दी। जिससे टैक्सी पलट गई। उसमें सवार प्रीति बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़िहार ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं उसी टैक्सी में सवार एक स्वराजनगर के रहने वाले लालचंद्र भी सवार थे। उन्हें भी चोटें आई हैं। सीएचसी कौड़िहार पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कौड़िहार सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी ने बताया कि शिक्षिका प्रीति यादव अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ चुकी थीं।
वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार में हुई। गुरुवार को सुबह ही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम शिवराज पटेल (21 वर्ष) निवासी जगदीशपुर सुकाली, थाना नवाबगंज है। जानकारी होने पर नवाबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा गया जबकि मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।