प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के कचरी गांव में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करछना थाना क्षेत्र के कचरी गांव निवासी मुन्ना लाल (67) सुबह गांव के समीप खेतों की तरफ शौच के लिए गया था। वह रेलवे लाइन पार कर रहा था कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी भीरपुर अजय सिंह पुलिस सिपाहियों के साथ पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।