मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के अमकछा गांव के समीप बकरी चोरी कर मैजिक गाड़ी पर लादकर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। बकरी चोरी कर गाड़ी पर लादकर भाग रहे चोरों की गाड़ी नाली में फंस गई जिससे वह पकड़े गए। बकरी मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के दरी गांव निवासी मोतीलाल के घर बीती रात दो चोर मैजिक गाड़ी लेकर गए और उनके घर के पास बंधी दो बकरियां चुराकर लादकर भागने लगे की अमकछा में नाली में मैजिक फंस गई और किसी ग्रामीण की नज़र पड़ गई। तब तक भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने चोरों को दबोच लिया। भीड़ की सूचना पर डायल 112 पुलिस पंहुच गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय पुलिस सिपाहियों के साथ पंहुचे। ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस चोरों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी हुई है।